मरवाही उपचुनाव परिणाम - कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव की 33 हजार वोटों से जीते,

औपचारिक ऐलान बाकी, जोगी परिवार के गढ़ में लगाई सेंध

feature-top
छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए पेंड्रा रोड स्थित गुरुकुल विद्यालय परिसर में मंगलवार सुबह 8.15 बजे से जारी मतगणना अब आखिरी दौर में है। मतगणना के 21 में से 20 राउंड पूरे हो चुके हैं। अजित जोगी के गढ़ में पहली बार उनसे अलग कांग्रेस ने सेंध लगा दी है। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव चुनाव जीत चुके हैं।बस औपचारिक ऐलान बाकी है। जोगी परिवार के सहयोग के बावजूद भाजपा फिर नंबर दो की पोजिशन पर ही है। तमाम कोशिशों के बावजूद JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी पिता की विरासत को बचा नहीं सके। चुनाव से पहले ही बाहर हो जाने के बाद भाजपा को समर्थन देना भी काम नहीं आया। मतगणना के नतीजों के साथ ही कांग्रेस का जश्न जोगी आवास के सामने बढ़ता ही जा रहा है। मतगणना अपडेट कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव को 20वें राउंड में 81028 वोट मिले हैं। वह भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह (44440) से 36588 मतों से आगे हैं। कैबिनेट मंत्री और मरवाही उपचुनाव के कांग्रेस प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने डॉ. केके ध्रुव को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड विजय पर डॉ. केके ध्रुव हार्दिक बधाई। इस जीत मैं क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के समर्पित व मेहनती कार्यकर्ता को भी बधाई देता हूं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेरक नेतृत्व में कांग्रेस का विजयरथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है।
feature-top