भवनों के निर्माण के लिए 19.20 करोड़ रुपए की मंजूरी

मुख्यमंत्री ने कहा- जनता को बेहतर तरीके से मिल सकेंगी सेवाएं

feature-top
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों के 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व, प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। विकास कार्यों को गति मिलेगी। साथ ही आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और लोगों को जनहितकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। तहसीलों के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री ने 23 नई और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की। हर तहसील भवन का निर्माण 71 लाख 12 हजार रुपए की लागत से होना है।इसके लिए मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 20 लाख रुपए की मंजूरी दी।साथ ही 27 गाड़ियों के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपए की मंजूरी मिली। हर गाड़ी के लिए 6 लाख 50 हजार की मंजूरी दी गई है।
feature-top