रेणु जोगी ने कहा- एक परिणाम से 'जोगी' का अस्तित्व खत्म नहीं होगा

feature-top
छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आ चुके हैं। इसके बाद भी रार जारी है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा,छल से चुनाव से बाहर कर दिया, फिर अकेले ही कुश्ती लड़ते रहे। वहीं विधायक रेणु जोगी ने कहा, एक परिणाम से "जोगी"का अस्तित्व खत्म नहीं होगा। JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि भूपेशजी न जाने क्यों इस मुगालते में हैं कि मरवाही उपचुनाव उन्होंने पिता-पुत्र को हराकर जीता है। जबकि हकीकत में उन्होंने छल से मेरे परिवार को चुनाव से ही बाहर कर दिया और पूरे समय अकेले कुश्ती लड़ते रहे। अगर जोगी कांग्रेस को चुनाव लड़ने देते तो जो हाल बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक में हुआ है, उस से भी बुरा हाल कांग्रेस का मरवाही में होता।
feature-top