देश दुनिया की खास खबर एक नजर मे

feature-top

* रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ’,16 नवंबर से फिर होगा शुरू, दिल्ली सरकार का ऐलान, दिल्ली सरकार प्रदूषण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर 16 से 30 नवंबर तक ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी।

* कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव- पार्टी को बूथस्तर तक मजबूती देनी होगी, तभी लड़ सकेंगे अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को रौंदने में लगी है। मतदान में धांधली से मतदाता के अधिकार पर चोट पहुंचती है। इससे लोकतंत्र की पवित्रता नष्ट होती है। हमें इन स्थितियों के प्रति सावधान रहना है।

* कांग्रेस अपनी गलतियों पर ध्यान नहीं देती, ऐसे ही रहा तो पार्टी खत्म हो जाएगी, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सेक्युलर और लिबरल को हमारी जीत पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। साथ ही जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।

* दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, नगर निगम का दावा - शवों को जलाने का प्रोटोकॉल अब बेहतर, नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने दावा किया है कि दिल्ली के सबसे बड़े श्मशान घाट निगमबोध पर कोरोना मरीजों की डेड बॉडी जलाए जाने का प्रोटोकॉल अब जून से बेहतर है।

* बिहार की जीत पर पीएम मोदी बोले- नीतीश के नेतृत्व में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे पीएम ने कहा कि बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है। बिहार में सच जीता है। विश्वास जीता है, ये की आकांक्षाओं की जीत है,बिहार के गौरव की जीत है,हम नीतीश के नेतृत्व में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

* आर्मेनिया -नागोर्नो-काराबाख़ इलाके में रूस ने तैनात किए शांति-सैनिक,आर्मीनिया अज़रबैजान में हुए समझौते के बाद नागोर्नो और काराबाख़ के विवादित हिस्सों में रूस ने सैकड़ों शांति सैनिक टुकड़ियों को तैनात किया है।

* बिहार के राज्यपाल को आज सौंपी जाएगी निर्वाचित सदस्यों की लिस्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास आज बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के निर्वाचित सदस्यों की लिस्ट बिहार के राज्यपाल को सौंपेंगे.


feature-top