देश दुनिया की खासखबर एक नजर मे

feature-top

* दुबई से लौटे क्रुणाल पंड्या मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए। तय मात्रा से ज्यादा सोना होने का शक क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) के अधिकारियों ने ग् मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया। अघोषित कीमती सामान ले जाने के शक में क्रुणाल पंड्या की जांच की गई. वो दुबई से मुंबई लौट रहे थे।

* HAM का दावा- दूसरे दलों के आ रहे फोन, पर नहीं छोड़ेंगे NDA का साथ बता दें कि इस विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी को चार सीटें हासिल हुई हैं. बीजेपी को 74 सीटें और जेडीयू को 43 सीेटें मिलीं. राजग को कुल 125 सीटे मिली हैं.श। वहीं, आरजेडी के हिस्से 75 सीटें आई हैं और वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

* ओबामा ने अपनी किताब में किया मनमोहन-राहुल गांधी का जिक्र, बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' इन दिनों काफी चर्चा में है। दिलचस्प बात यह है कि ओबामा की नई किताब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र भी किया गया है।

* JNU में PM ने किया विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण,बोलेे प्रतिमा राष्ट्र के प्रति प्रेम सिखाएगी। * गुरुग्राम- दलित युवती से की शादी तो युवक को लाठियों से पीट-पीट मार डाला।

* सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव, सिंधिया ने की जल्द ठीक होने की कामना।

* आलू-प्याज-टमाटर ने बिगाड़ा बजट, खुदरा महंगाई दर 6 साल में सबसे ऊपर।

* MacBook Air और Pro पर स्टूडेंट्स को 12,000 का डिस्क काउंट नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म।


feature-top