अरुंधति राय की किताब यूनिवर्सिटी के सिलेबस से हटाई गई

feature-top
अरुंधति रॉय की किताब 'वॉकिंग विद द कॉमरेड्स' एम.ए. अंग्रेज़ी के सिलेबस में साल 2017 से शामिल थी। यह किताब अरुंधति की माओवादियों से उनके ठिकानों पर हुई मुलाक़ात पर आधारित थी। बीते हफ़्ते एबीवीपी के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर के. पिचुमणि से मुलाक़ात की थी और सिलेबस से किताब को हटाने की मांग की थी। इसके बाद तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) की मनोनमनियम सुंदरनर यूनिवर्सिटी के सिलेबस से अरुंधति रॉय की किताब को हटा दिया गया है। इस किताब की जगह अब सिलेबस में एम. कृष्णन की किताब 'माइ नेटिव लैंड: एसेज़ ऑन नेचर' को शामिल किया गया है. पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें
feature-top