बिलासपुर- दुर्ग-पटना के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, 16 और 17 नवंबर को दुर्ग से होंगी रवाना

feature-top
छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो स्पेशल ट्रेनें छत्तीसगढ़ से बिहार चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का संचालन दुर्ग-बिलासपुर-पटना के लिए होगा। यह ट्रेनें 16 और 17 नवंबर को दुर्ग से रवाना होकर रायपुर, बिलासपुर होते हुए बिहार जाएंगी। यही ट्रेन अगले दिन 17 और 18 नवंबर को पटना से दुर्ग के लिए रवाना होगी। मध्य रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ी का नंबर 08891- 08892 जारी कर दिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिए चलाई जा रही है। ट्रेन दुर्ग से 08891 नंबर के साथ 16 व 17 नवंबर को और पटना से 08892 नंबर के साथ 17 व 18 नवंबर को चलेगी। स्पेशल ट्रेन में 2 जनरेटर, 3 सामान्य, 7 स्लीपर, 2 AC-2, 6 AC-3, 1 AC-2 कम AC फर्स्ट श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
feature-top