महाराष्ट्र: सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

feature-top
महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि कोविड-19 से संबंधित सावधानियाँ बरतते हुए सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार, 16 नवंबर से खोला जा सकेगा। आदेश के अनुसार,मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल,जूते भले ही उतारे जायेंगे, पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। आदेश में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए कोरोना नियमों का पालन भी करना होगा। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिये थे कि दिवाली के बाद धार्मिक स्थलों को दोबारा खोल दिया जायेगा। मंदिरों को दोबारा खुलवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संत-समाज से संबंधित संगठन प्रदेश में कुछ जगहों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी कर चुके थे।
feature-top