दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, ख़तरनाक स्तर तक पहुंचा वायु प्रदूषण

feature-top
पराली जलाने और पटाखे जलाने के कारण पैदा हुए धुंए की वजह से राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर शनिवार शाम को वायु प्रदूषण ख़तरनाक़ स्तर तक पहुंच गया। दिल्ली में दिवाली के मौक़े पर पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर रोक लगाई गई थी लेकिन शनिवार को इसका जम कर उल्लंघन हुआ और लोगों ने देर रात तक पटाखे जलाए। दिल्ली के आनंद विहार, आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाक़ों, आईटीओ और लोधी रोड के इलाक़े में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ख़राब स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने कहा है कि शनिवार रात 11 बजे जहां आनंद विहार में वायु में ख़तरनाक पीएम 2.5 पार्टिकल की मात्रा 481 मापी गई,वहीं आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाक़ों में पीएम 2.5 का स्तर 444 रहा। आईटीओ में पीएम 2.5 का स्तर 457 और लोधी रोड इलाक़े में 414 रहा। वहीं आनंद विहार में वायु में पीएम 10 पार्टिकल की मात्रा 460 मापी गई, आईजीआई एयरपोर्ट के इलाक़े में पीएम 10 का स्तर 382, आईटीओ में 415 और लोधी रोड इलाक़े में 322 रहा।
feature-top