- Home
- टॉप न्यूज़
- रायपुर
- देश दुनिया की खासखबर एक नजर मे
देश दुनिया की खासखबर एक नजर मे
* RJD नेता ने कांग्रेस पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- चुनाव के वक्त राहुल शिमला में मना रहे थे पिकनिक आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन के लिए बाधा बन गई। कांग्रेस ने 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन 70 रैलियां भी नहीं कीं।राहुल गांधी बिहार में केवल तीन दिन के लिए आए। *
कौन हैं,तारकिशोर-रेणु देवी जो बन सकते हैं बिहार में नीतीश के डिप्टी नीतीश सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन इस बार बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बजाय तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बनाया जा सकता है।
* अमेरिका- डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकारी बाइडेन की 'जीत', चुनाव में धांधली के आरोपों पर अब भी कायम ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा है, बाइडेन चुनाव जीते हैं लेकिन चुनाव में हेर-फेर हुई है।चुनाव के दौरान किसी कार्यकर्ता या ऑब्जर्वर को वहां मौजूद रहने नहीं दिया गया था।
* कोरोना से जंग - अमित शाह का 12 सूत्रीय प्लान, एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाए जाएंगे डॉक्टर्स, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आपात बैठक बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने 12 सूत्रीय प्लान बैठक में शामिल लोगों के सामने रखा। उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने। उपकरण मुहैया कराने और दिल्ली में एयलिफ्ट कर और डॉक्टरों की तैनाती समेत कई अहम बातें रखी हैं।
* महाराष्ट्र - मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर के द्वार खुले,पहुंचे श्रद्धालु।
* ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए, सेल्फ आइसोलेट।
* उत्तराखंड के केदारनाथ में हल्की बर्फबारी, पंजाब के कई हिस्सों में बारिश।
*बिहार- नीतीश कुमार आज शाम 4.30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ।
* कोरोना- झारखंड में सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा की इजाजत नहीं।
* असम में अब तक कोरोना से 963 कोरोना मरीजों की मौत। * असम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 93 नए केस मिले, अब तक 2,10,268 संक्रमित।
* इटावा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, एटा में बारिश के आसार।
* पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित लखनऊ के आसपास के इलाकों में हवा के साथ बारिश के आसार।
* उत्तराखंड- यमुनाघाटी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं।
* हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1957 नए केस मिले, अब तक 1,99,874 संक्रमित।
* हरियाणा में अब तक 1,78,298 कोरोना संक्रमित मरीजों हुए ठीक, 2019 की मौत।
* चंडीगढ़ में 48 घंटे में कोरोना के 168 नए केस मिले, शहर में अब तक 15,804 संक्रमित।
* चंडीगढ़ में अब तक 14,468 कोरोना मरीज हुए ठीक, 248 मरीजों ने तोड़ा दम।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS