गर्भवती पत्नी को जान से मारने के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी

feature-top
अरुणाचल प्रदेश में पूर्व विधायक की पुत्रवधु की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। गर्भवती महिला को जान से मारने के लिए 10 लाख रुपये में सौदा किया गया था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की सुई किसी और की तरफ न घूमे इसके लिए पूरी वारदात को एक हादसे का रूप दिया गया। इनोवा कार के एक्सीडेंट में महिला की मौत होना दिखाया गया। लेकिन पूर्व विधायक की पुत्रवधु की हत्या के मामले में पुलिस ने पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड पति है। ईटानगर पुलिस ने सात माह की गर्भवती महिला तेची मीना ऋषि की हत्या के मामले में पति रोनी लिशी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रोनी लिशी पूर्व विधायक लिशी लेगी का बेटा है। बता दें कि पांच नवंबर को मीना कारसिंगा में मृत अवस्था में मिली थीं। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। जिसमें पूरे मामले से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच नवंबर को गाड़ी ड्राइवर दथंग सुयांग को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने 10 नवंबर को रोनी लिशी को गिरफ्तार कर लिया।
feature-top