बीजापुर : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की होगी जांच

feature-top

बीजापुर : जिले के थाना उसूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाउरगुड़ा व कमलापुर के जंगल पहाड़ के मध्य 3 नवम्बर 2020 को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना घटित हुई थी। जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना उसूर व बासागुड़ा पुलिस बल 3 नवम्बर 2020 को सुबह 10 बजे ग्राम पाउरगुड़ा व कमलापुर के मध्य जंगल पहाड़ के पास पहुंचे थे कि पूर्व से घात व एम्बुश लगाये लगभग 40-45 की संख्या में सशस्त्र वर्दीधारी सादे वेशभूषा में माओवादीयों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग बंद होने के पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 1 अज्ञात पुरूष माओवादी का शव, 2 नग तीर बम, 1 नग भरमार बंदूक, 2 बंडल वायर, आईटी ब्लास्ट करने का फ्लैश कैमरा स्वीच, 4 नग छर्रा, 2 नग सुतली बम एवं पिट्ठू विस्फोटक सामग्री नक्सल साहित्य बरामद किया गया। उक्त घटना की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिये गये है। इस घटना के जांच अधिकारी एसडीएम भोपालपटनम के द्वारा घटना के बारे में जानकारी रखने वाले जनसाधरण से आगामी 28 नवम्बर 2020 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भोपालपटनम में उपस्थित होकर जानकारी या साक्ष्य प्रस्तुत किये जाने का आग्रह किया गया है। 


feature-top