- Home
- टॉप न्यूज़
- कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मनाया जाएगा इंदिरा गांधी की जयंती, सीएम बघेल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मनाया जाएगा इंदिरा गांधी की जयंती, सीएम बघेल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती 19 नवम्बर 2020 (गुरूवार) को मनाया जायेगा। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 11ः30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शिरकत करेंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आदेश जारी कर कार्यक्रम की रूपरेखा बताई है। विदित है कि स्व इंदिरा गांधी जी के दृढ़ निश्चय,साहसपूर्ण पहल और देश के हित में सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान के लिये सदैव याद किया जाता है। प्रधानमंत्री पद पर लंबी अवधि के दौरान उन्होंने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जैसे-बैंको को राष्ट्रीयकरण, प्रीवीयर्स की समाप्ति, गरीबी हटाओ एवं हरितक्रांति कार्यक्रम। उनके द्वारा प्रारंभ किया गया 20 सूत्रीय कार्यक्रम का मुख्य ध्येय गरीब वर्ग के लोगों के पिछड़ेपन में सुधार लाकर उनकी जीवन स्तर को उंचा उठाना था। वे प्रतिक्रियावादियों की विरोधी थी और राष्ट्रीय सामंजस्य के लिये सदैव प्रयत्नशील रही है।
इंदिरा गांधी द्वारा देश की सर्वांगीण उन्नति, विकास, खुशहाली और देश की एकता बनाये रखने के लिए उन आदर्शों की रक्षा के लिए तथा दुनिया में भारत को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी । इन्हीं आदर्शों पर हमारे गणतंत्र की एकता तथा अखण्डता टिकी हुई है। इस अवसर पर समस्त जिला/ब्लाक मुख्यालयों में प्रार्थना सभाएं, उनकी मूर्ति/चित्र पर मार्ल्यापण /पुष्पांजलि अर्पित कर सभा एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।
विचार गोष्ठियों में श्रीमती इंदिरा जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में गरीब, महिलाओं, बच्चों एवं उपेक्षितों के हितों में किए गए कार्यक्रमों का उल्लेख किया जायेगा और देश को मजबूत एवं संगठित बनाने के उनके प्रयासों पर भी प्रकाश डाला जायेगा। कार्यक्रम में सामजसेवी संस्थाओं, स्वंयसेवी संस्थाओं तथा कांग्रेस समर्थित संस्थाओं, मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठों एवं सभी कांग्रेसजनों की भागीदारी रहेगी।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS