कोंडागांव : कोरोना काल में सौ से अधिक विद्यार्थियों को प्रतिदिन ऑनलाइन शिक्षा दे रहे व्याख्यता संतोष वर्मा

feature-top
कोण्डागांव । किसी भी विपत्ति का सामना करने व चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए दूरदर्शिता व नवाचारी सोच की आवश्यकता होती है । कोरोना महामारी के इस दौर में कोडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहीगांव में व्याख्याता (रसायन ) के रूप में पदस्थ संतोष कुमार वर्मा ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए मई माह से ही लगातार बच्चों से जो कि विद्यालय से 8-9 किलोमीटर की दूरी पर निवासरत है, वहां तक पहुंच कर उन समस्त विद्यार्थियों का समूह बनाकर रसायन शास्त्र एवं भौतिक शास्त्र कक्षा 12वीं की पढ़ाई प्रारंभ की। और आज पर्यंत इनके द्वारा कुल 215 ऑनलाइन कक्षा संचालित की जा चुकी है जिसमें प्रदेश भर के 90 से 100 बच्चे प्रतिदिन की कक्षा में अध्ययनरत होते हैं। इनके द्वारा पढ़ाई के स्तर को बनाए रखने हेतु ग्रामीण स्तर पर निशुल्क PAT, NEET एवं बेसिक गणित की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं संचालित की जाती रही है एवं पूर्व में भी इन्हें खंड स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है । तथा विभिन्न विषयों में इनके द्वारा मास्टर ट्रेनर की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया जा चुका है इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा विभाग की योजना “पढ़ई तूहँर द्वार” के हमारे नायक कॉलम में इन्हें स्थान मिला जोकि कोंडागांव जिले के लिए एक गौरव की बात है । उनकी इस सफलता पर , जिला शिक्षा अधिकारी कोडांगाँव, खंड शिक्षा अधिकारी केशकाल, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के द्वारा संतोष कुमार वर्मा जी को शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
feature-top