- Home
- टॉप न्यूज़
- बस्तर
- कोंडागांव : जिले में चलाया जाएगा जेई टीकाकरण अभियान, 158321 बच्चों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य
कोंडागांव : जिले में चलाया जाएगा जेई टीकाकरण अभियान, 158321 बच्चों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य
कोण्डागांव । जैपनीश इंसेफलायटिस बीमारी के बचाव हेतु जिले दिनांक 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर 2020 जेई टीकाकरण अभियान चलाया जाना है । जेई टीकाकरण अभियान की प्रचार – प्रसार हेतु आज दिनांक 18.11 . 2020 को जिले के प्रेस मीडिया व पत्रकार बन्धुओ का कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में बैठक आयोजन किया गया बैठक में जैपनीश इंसेफलायटिस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया । इस अभियान में 01 से 15 वर्ष के बच्चो को टीकाकरण किया जाना है । जिला कोण्डागांव में जेई अभियान हेतु कुल 158321 बच्चो को टीकाकरण किये जाने के लिये लक्ष्य रखा गया है । जेई वैक्सीन का बच्चो को टीकाकरण लगाये जाने पर जैपानीज इन्सेफलायटिस ( दिमागी बुखार ) से बचाव हो सकेगा । अभियान की तैयारी हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी है । उपस्थित सभी मीडिया प्रेस एवं पत्रकार बन्धुओ को कहा गया है की अभियान की समाचार के माध्यम से जोर शोर से प्रचार -प्रसार की जाये ताकि जिले में एक भी बच्चा जेपनीश इंसेफलायटिस टीकाकरण से वांछित ना हो पाये । बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . टी.आर. कुंवर , जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ . डी.के. बिसेन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री सोनल एवं मीडिया प्रेस एवं पकार बन्धुओ में से खीरेन्द्र यादव, श्याम सिंह, प्रोनित दत्ता, सुनील यादव , पूनमदास मानिकपुरी, पंकज द्विवेदी, दुर्गानाथ देवांगन, यादो देवांगन, राजीव गुप्ता , हरी कुमार पिल्लई, अनुज कुमार, शफात अली, सिद्धार्थ महाजन , नीरज उइके, रामलाल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे । आम जनो से अपील की जाती है कि जैपनीज इन्सेफलायटिस ( दिमागी बुखार ) से बचाव के लिये अपने बच्चो को आवश्यक जेई टीका लगवाये “
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS