गीदम (ब्रेकिंग) : आईडी बम निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल, दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज जारी

feature-top
गीदम । 231 बटालियन सीआरपीएफ की दो कंपनियां कोंडासावली कैंप से कमारगुड़ा तक रोड सर्चिंग ऑपरेशन ड्यूटी हेतु राजीव यादव द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट शिवपाल यादव तथा सहायक कमांडेंट संदीप कुमार के साथ नक्सल विरोधी अभियान हेतु उक्त ड्यूटी पार्टी निकली थी। सर्चिंग पार्टी कोंडासावली कैंप से गांव बुद्धिपारा की तरफ कुछ दूरी पर पहुंचने पर बम निरोधक दस्ता द्वारा इलाके को सर्च करने पर एक पाइप बम डायरेक्शनल माइन वजन 8 किलोग्राम बरामद किया गया एवं राजीव यादव द्वितीय कमान अधिकारी 231 बटालियन के मार्गदर्शन में उक्त बरामद आईडी को निष्क्रिय किया गया तथा उसी दौरान इलाके को बारीकी से छानबीन करने पर तीन 3-3 किलो के दो आईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें सीआरपीएफ जवान विजय सिंह पवन के दाहिने पैर के टकने में सप्लन्टर लगने से चोट पहुंची है तथा घायल जवान को तुरंत कोंडासावली कैंप से एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया। जवान का उपचार जारी है एवं खतरे से बाहर है सर्चिंग अभियान अभी भी जारी है। यह अत्यधिक घोर नक्सल प्रभावित इलाका है इससे पहले भी माओवादियों द्वारा इस इलाके में बहुत बार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है। परंतु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी सतर्कता और चौकन्ना रहकर करने से फिर एक बार माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है। इस इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करने के प्रयासों का बार-बार विफल करने में 231 बटालियन सक्षम रही है।
feature-top
feature-top
feature-top