हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज लगवाएँगे कोरोना का टीका

feature-top
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज कोरोना की एक संभावित वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगवाएँगे। उन्होंने स्वयं भारत में बनाए जा रहे इस टीके के लिए सबसे पहला वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। 67 वर्षीय भाजपा नेता ने ख़ुद इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि आज शुक्रवार को अंबाला के सिविल अस्पताल में वो टीका लगवाएँगे। उन्होंन ट्विटर पर लिखा, मुझे शुक्रवार को 11 बजे अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में भारत बायोटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल डोज़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा, मैंने इस टीके का ट्रायल डोज़ लेने के लिए वॉलंटियर किया है। अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज ने बुधवार को कहा था कि हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल 20 नवंबर से शुरू होगा।
feature-top