क्या है कोवैक्सीन टीका

feature-top
कोवैक्सीन टीके को भारत में ही बनाने की कोशिश की जा रही है। इसे भारत बायोटेक नाम की कंपनी इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से बना रही है। कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने पहले और दूसरे चरण के ट्रायल का विश्लेषण पूरा कर लिया है और अब वो तीसरे चरण का ट्रायल शुरू कर रही है। कंपनी ने इस सप्ताह बताया कि तीसरे चरण के ट्रायल में देश के 25 केंद्रों पर 26000 स्वयंसेवियों पर इसका ट्रायल किया जाएगा। भारत में ये कोविड-19 वैक्सीन का अब तक का सबसे बड़ा क्लीनिकल ट्रायल है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इससे पूर्व बताया था कि इंसानों पर कोवैक्सीन का परीक्षण रोहतक के पीजीआई अस्पताल में जुलाई में ही शुरू किया गया था।
feature-top