कोंडागांव : सुदूर नक्सल क्षेत्र के ग्रामीणों से मिले एसपी, सुनी समस्याएं

feature-top
कोण्डागांव । पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी ने थाना मर्दापाल के नक्सल प्रभावित अंचल में बसे गांव पुंगारपाल का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात की और वहां के स्थानीय रहवासियों से मिलकर उनका हाल जाना । साथ ही कोरोना संक्रमण के संबंध में उन्हें जागरूक करते हुए संक्रमण से बचाव के उपाय बताए । अपने जिले के एसपी से मिलकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी अपना उत्साह जाहिर करते हुए उन्हें खुलकर अपनी आवश्यकताओं की जानकारी दी साथ ही पुनः गांव आकर मिलने का आमंत्रण दिया । इस दौरान एसपी कोंडागांव ने ग्रामीणों को उपलब्ध शासकीय सेवाओं का भी जायजा लिया एवं भविष्य में क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु वहां उपस्थित अपने विभागीय अधिकारियों से की । उक्त भ्रमण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स दीपक मिश्रा एवम थाना प्रभारी मर्दापाल रमन उसेंडी भी मौजूद रहे ।
feature-top