विश्व मछुआ दिवस पर कोकपुर में सेमिनार का आयोजन, मोटर साइकिल, ऑइस बाक्स एवं नायलोन जाल का वितरण

feature-top

राजनांदगांव :विश्व मछुआ दिवस के अवसर पर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र कोकपुर में 21 नवम्बर को संगोष्ठी (सम्मेलन) का आयोजन किया गया। सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव गीतांजलि गजभिये के मार्गदर्शन में शासन के गाइडलाईन अनुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू द्वारा आदान सामग्री का वितरण किया गया। जिले में 7 मछुआरों को मोटर साइकिल सह ऑइस बाक्स का वितरण किया गया। साथ ही 10 ऑइस बाक्स एवं 16 नायलोन जाल किसानों को प्रदान किया गया। विभागीय योजना अंतर्गत सिंचाई जलाशय सुखानाला में मत्स्य बीज फिंगर लिंग संचयन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच एवं उपसरपंच तथा जनप्रतिनिधि के साथ सहायक मत्स्य अधिकारी बेमेतरा डिंडोरे, प्रक्षेत्र प्रभारी एवं सहायक मत्स्य अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव, मत्स्य निरीक्षक अरविंद रजक, शरद मिश्रा संदीप साहू उपस्थित थे।


feature-top