- Home
- टॉप न्यूज़
- बस्तर
- कोंडागांव : 01 दिसम्बर से 31 मार्च तक जिले के 24 लेम्पस में होगी मक्का खरीदी
कोंडागांव : 01 दिसम्बर से 31 मार्च तक जिले के 24 लेम्पस में होगी मक्का खरीदी
27 Nov 2020
, by: Jerome Fernandez
कोण्डागांव । राज्य शासन के निर्णय अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,850 रूपये प्रति क्विंटल की दर से कोण्डागांव जिले में भी मक्का की खरीदी की जानी है। जिसके लिए पंजीयन 16 अगस्त से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर तक किया जाना है। किसानों से मक्का खरीदी के कार्य जिले के कोण्डागांव, दहिकोंगा, बडेकनेरा, मुनगापदर, मर्दापाल, किवईबालेंगा, मुलमुला, फरसगांव, लंजोड़ा, बड़ेडोगर, रांधना, माकड़ी, हीरापुर, शामपुर, अमरवती, केशकाल, सिंगनपुर, बहीगांव, धनोरा, ईरागांव, विश्रापुरी, बड़ेराजपुर, सलना एवं बाॅसकोट के कुल 24 लेम्पस समितियों के माध्यम से किया जाना है। ऐसे किसान जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है 30 नवम्बर तक मक्का विक्रय के लिए अपने क्षेत्र के लेम्पस समिति के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। प्रति वर्ष की भांति भारत सरकार द्वारा शासन द्वारा अच्छे किस्म के मक्का खरीदी हेतु किसानों से मक्का खरीदी में न्यूनतम 14ः नमी का मापदंड निर्धारित किया गया है। ऐसे में उपार्जन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या उतपन्न होने पर निराकरण के लिए जिला प्रबंधक के मोबईल नम्बर 9424283392 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-3663 से संपर्क किया जा सकता है ।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS