केशकाल : पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 12 किलो गांजा की तस्करी कर रहे 1 महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

feature-top
केशकाल । केशकाल में गुरुवार की दोपहर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में थाना के सामने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ गांजा की अंतरराज्यीय तस्करी करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 12 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन पुरुष व एक महिला तस्कर शामिल है। बता दें कि कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के सभी थानों के सामने चेकपोस्ट लगाकर संदेहास्पद वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी बीच गुरुवार की दोपहर मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना के सामने चेकपोस्ट लगाकर वाहन क्रमांक डीएल 7 सीएफ 4088 को रोक कर कार की जांच करने पर डिक्की में छुपा कर रखा हुआ 1 पैकेट मिला जिसमें कुल 12 किलोग्राम गांजा पाया गया। आरोपीगण में 3 पुरुष व एक महिला शामिल हैं जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने ओडिसा से गांजा खरीद कर बिक्री हेतु दिल्ली ले जाना बताया। प्राप्त गांजे की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। दिल्ली व छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों के नंबर प्लेट लेकर चल रहे थे तस्कर- बता दें कि पुलिस ने जब संदेहास्पद कार को रोक कर छानबीन शुरू किया तो देखा गया कि कार की पिछली सीट पर छत्तीसगढ़ का नम्बर प्लेट सीजी 04 एमबी 4088 रखा हुआ था वहीं कार में दिल्ली राज्य का नम्बर प्लेट डीएल 7 सीएफ 4088 लगा हुआ था। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त तस्कर किस प्रकार से अलग अलग नम्बर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देकर गांजा तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इतनी चालाकियों के बाद भी तस्कर अपने मंसूबों पर कामयाब नही हो पाए। फिलहाल पुलिस ने आरोपीगण थानेश्वर विश्वकर्मा निवासी भिलाई नगर, अवतार सिंह निवासी दुर्ग, विश्वजीत विश्वास निवासी मलकानगिरी (ओडिसा), व महिला आरोपी कुसुम शुक्ला निवासी उत्तर-पूर्वी दिल्ली, चारों के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक भीमसेन यादव, उ.नि. शेखर कश्यप, उ.नि. जितेंद्र नंदे, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, आरक्षक लीलेश ध्रुव, ईश्वर नेताम, आजुराम, अरुण यादव, शंभु मंडावी, महिला आरक्षक नंद कुमारी कुंजाम की अहम भूमिका रही।
feature-top