- Home
- टॉप न्यूज़
- बस्तर
- कोंडागांव : दो दिनों में 35230 बच्चों को लगाया गया दिमागी ज्वर का टीका
कोंडागांव : दो दिनों में 35230 बच्चों को लगाया गया दिमागी ज्वर का टीका
27 Nov 2020
, by: Jerome Fernandez
कोण्डागांव । जिला में जैपनीस इंसेफलायटिस टीकाकरण अभियान के तहत 23 नवम्बर को 19660 बच्चों एवं 25 नवम्बर को 15570 बच्चों को कुल 35230 बच्चों (लक्ष्य से 22 प्रतिशत) को दो दिवस में जैपनीज इंसेफलायटिस का टीका 01 से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया गया। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 टीआर कुंवर मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिले के जैपनीश इंसेफलायटिस का टीका लगाने हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार किया गया है। जिसमें जिले के सभी ग्रामों, पहुंचविहीन शहरी क्षेत्र, मलिन बस्ती आदि स्थल के समस्त 01 से 15 वर्ष के बच्चों चिहिन्त किया गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग 278 टीकाकर्मी निर्धारित किया गया है साथ ही 1697 आंगनबाड़ी, 2320 मितानिन को जेई टीकाकरण अभियान में सहयोग हेतु सम्मलित किया गया है। जिले अभियान की समीक्षा के लिए 39 सुपरवाईजर रखा है। अभियान हेतु सभी विकासखण्ड से लेकर जिला तक कंट्रोल रूम की स्थापित किया गया है। उक्त कंट्रोल रूम में कर्मचारी तैनात की गयी है ताकि अभियान का रिर्पोटिग किया जा सके। अभियान का विकासखण्ड स्तर पर माॅनीटर हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नामकिंत किया गया है। इसी तरह जिला स्तर पर मोनिटरिंग हेतु जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 डी. के. बिसेन एवं जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी नामकिंत किया गया है। जिला कोण्डागांव में जैपनीज इंसेफलायटिस टीकाकरण के लिए अनुमनित 01 से 15 वर्ष तक के बच्चों का 159203 लक्ष्य रखा गया है। जिसमें दो दिवस में 35230 बच्चों को जेई टीकाकरण किया गया है। शेष बच्चे 123973 बच्चे शेष है। उन्हे दिनांक 26,28 नवम्बर एवं दिनांक 2,3,5,7,9,10,12,14,16,17,18 दिसम्बर 2020 तक टीकाकरण किया जाना है। इस हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीआर कुँवर ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वे उपरोक्त तिथियो में अपने बच्चो को नजदीकी के आंगनबड़ी, स्कुलों में ले जाकर जैपनीज इंसेफलायटिस (दिमागी बुखार) से बचाव के लिये अपने बच्चों को आवश्यक रूप से जेई टीका लगवाये।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS