आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में शराब बरामद

feature-top
महासमुंद 30 नवम्बर 2020 कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार तथा ज़िला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय एवं निर्माण पर बड़ी कार्यवाही की गयी। 30 नवम्बर 2020 को ग्राम मुनगाडीह थाना बसना में आरोपी संजय बघेल के रिहायशी मकान में दबिश देकर आरोपी के क़ब्ज़े से 65 लीटर हाथभट्टी महुआ मदिरा तथा 1000 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा ३४(२), ५९(क) के तहत गिरफ़्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वतन चौधरी, कौशल सोनी , दिनेश साहू के साथ आबकारी आरक्षक अनूप दास, अनिल गजलवार नगर सैनिक सोहन कोटक ,शिरीष भोई व लक्ष्मीनारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, धारण, निर्माण तथा परिवहन पर सघन कार्यवाही की जा रही है।
feature-top