आज से लोगो को मिलेगी चौबीस घंटे आरटीजीएस सुविधा

feature-top

बैंकों ने एनइएफटी (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर) की सेवा चौबीस घंटे करने के बाद अब एक दिसंबर से आरटीजीएस (रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट) की सुविधा भी 24 घंटे करने का निर्णय लिया है। मौजूदा नियमों के मुताबिक दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सभी कामकाजी दिनों में सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक आरटीजीएस की मदद से फंड ट्रांसफर किया जा सकता था। लेकिन अब आज मंगलवार से यह सुविधा चौबीसों घंटे मिलेगी।


feature-top