केशकाल/बड़ेराजपुर : विश्रामपुरी पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, ओडिसा से अवैध धान परिवहन कर रहे ट्रक को किया जब्त

feature-top
केशकाल/बड़ेराजपुर | बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ओडिशा राज्य की सीमा पर स्थित ग्राम गम्हरी में 29 नवम्बर को उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक एच एस नायक द्वारा अपनी टीम के साथ अवैध धान परिवहन करने वाले एक ट्रक के सीमा में घुसने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे पकड़कर अवैध धान जप्त किया गया। उक्त ट्रक में 52 बोरा (धान व मक्का) छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से परिवहन करने किया जा रहा था जिसे पकड़कर विधिवत जप्त किया गया। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की प्रक्रिया 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली है जिसके चलते कोंडागांव के पड़ोसी राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाले तस्कर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू के मार्गदर्शन में राजस्व की टीमों के साथ समन्वय में लगातार सरहदी इलाकों में अवैध धान परिवहन को रोकने की कार्यवाही की जा रही हैं । इसी क्रम में शुक्रवार को भी चौकी प्रभारी बाँसकोट और तहसीलदार बड़े राजपुर ब्लॉक के नेतृत्व में ओडिशा राज्य के सरहदी इलाके में स्थित ग्राम मारंगपुरी में तीन बाइक से अवैध धान परिवहन करने वालों को पकड़ा गया गया था। उल्लेखनीय है कि विश्रामपुरी क्षेत्र में प्रतिदिन पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कार्यवाही की जा रही है ताकि अवैध तरीके से धान परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्यवाह किया जा सके व धान खरीदी की प्रक्रिया में क्षेत्र के कृषक बन्धुओं को शासन की योजना का पूरा और उचित लाभ मिल सके ।
feature-top