प्रदेश में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत कोरोना के 1893 नए संक्रमित मिले

feature-top

प्रदेश में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत कोरोना के 1893 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर जिले के 245 नए पॉजिटिव भी शामिल हैं। इस बीच, चेंबर चुनाव के दूसरे अधिकारी संतोष गोलछा की भी कोरोना से मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना की वजह से 31 मौत हुई है। इसमें राजधानी की पांच मौत शामिल है। हालांकि मरीजों की वृद्धि दर अब घटकर 0.7 प्रतिशत पर आ गई है।वहीं, बीते पांच दिन में कोरोना टेस्ट का औसत फिर गिरकर 25 से 26 हजार के बीच आ गया है। जबकि विभाग द्वारा पिछले हफ्ते ही 30 हजार से अधिक कोरोना जांच का दावा किया गया था। प्रदेश में नवंबर के महीने में 51,747 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। अब ठीक होने वालों की संख्या और संक्रमितों की संख्या में रोजाना अंतर कम होता जा रहा है। पहले जहां मरीजों के ठीक होने और नए कोरोना संक्रमितों के बीच पच्चीस हजार से ज्यादा का फासला चल रहा था। वो घटकर अब करीब साढ़े बाइस हजार पर आ गया है। प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट लक्ष्य से कम हो रहे हैं। जिलों के अलावा कोरोना जांच के लिए विकासखंडों को भी सभी श्रेणियों में जांच के लिए टारगेट दिए गए हैं।


feature-top