सरकार संग मैराथन बैठक में भी नहीं बनी बात, किसान आज तय करेंगे आगे की रणनीति

feature-top

गुरुवार को किसान और सरकार में जो बात हुई वो भारी भरकम रही। दोपहर 12 बजे बातचीत शुरू होने के बाद किसानों ने सरकार के सामने 10 पन्नों का एक मसौदा रखा। इसमें सरकारी मंडियों यानी APMC कानून के 17 बिंदुओं पर उनकी असहमति दर्ज थी।

फिर से बात करेंगे और ये मुलाकात 5 दिसंबर को दोपहर 2 बजे होगी। लेकिन 5 तारीख को होनी वाली बैठक से पहले शुक्रवार को दोपहर 11 बजे किसानों की महाबैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।


feature-top