KBC-12: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्यून का काम करने वाले शख्स ने फटाफट दिए जवाब

feature-top

, ‌ बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट में बतौर प्यून का काम करने वाले मंतोष कुमार ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में बड़ी सफलता हासिल की है। हॉट सीट पर बैठे मंतोष ने एक के बाद एक सवालों के सही जवाब देखकर लाखों रुपए की धनराशि जीती है। प्यून के अच्छी खासी 3.2 लाख रुपए जीतने में पर उन्हें बधाई दी।

शो में खेल के दौरान उन्होंने 10 प्रश्नों का तो उत्तर जैसे-तैसे दे दिया,लेकिन 11वें प्रश्न में वे फंस गए और गलत जवाब दे दिया। पर तब तक मंतोष कुमार तीन लाख से ज्यादा रुपए जीत चुके थे। मंतोष कुमार ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां नानू बाई को दिया है, जिन्होंने पिता के गुजरने के बाद होटल में समोसे बेच कर उनका लालन-पालन कर उन्हें अच्छी शिक्षा दी।

अमिताभ बच्चन से की अपील, केबीसी-12 में पहुंचे 31 साल के मंतोष कश्यप शो में अपने जीजा के साथ आए। अमिताभ बच्चन ने केबीसी-12 शो में उनसे अपनी फिल्म गुलाबो-सिताबो से जुड़ा एक सवाल पूछा था। इस दौरान मंतोष ने सही जवाब दिया और धनराशि जीत गए। इसके बाद मंतोष कश्यप ने कौन बनेगा करोड़पति 12 में होस्ट अमिताभ बच्चने से गुलाबो-सिताबो के सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया। मंतोष ने कहा कि फिल्म गुलाबो सिताबो का सीक्वल बनना चाहिए।क्योंकि हवेली तो वहीं रह गई। तब सुजीत सरकार से अमिताभ बच्चन ने शो से अपील की वो फिल्म गुलाबो-सिताबो का सीक्वल बनाएं, क्योंकि ये दर्शकों की अपील है।


feature-top