किसानों को 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान

feature-top

किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उस दिन वो दिल्ली के सभी टोल प्लाज़ा घेर लेंगे।

एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भारतीय किसान युनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर केंद्र ने शनिवार की बातचीत में किसानों की माँगें नहीं मानी तो वो विरोध प्रदर्शनों को और तेज़ करेंगे।

एक और किसान नेता हरविंदर सिंह लखवाल ने कहा, आज की हमारी बैठक में हमने आठ दिसंबर को भारत बंद की अपील की है जिस दौरान हम दिल्ली के सभी टोल प्लाज़ा घेरेंगे‌।

अगर नए कृषि क़ानूनों को वापस नहीं लिया गया तो हम आने वाले दिनों में दिल्ली तक जाने वाले सभी रास्ते बंद करेंगे। 

पिछले 9 दिन से हरियाणा, पंजाब और अन्य प्रदेशों के किसान दिल्ली के बॉर्डर इलाक़ों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।


feature-top