अदाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विशिष्ठजनो को किया गया सम्मानित

feature-top

- दिव्यांगजनों की सेवा का विशेष महत्व

- किया गया शासकीय योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का निवारण 

- संस्थाओं, व्यक्तियों, शिक्षकों और महिलाओं को किया गया सम्मानित 

रायगढ़ : अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ द्वारा मंगल भवन तमनार में "दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति सामाजिक भेदभाव को जड़ से मिटाने के लिए जागरूकता लाना था। कार्यक्रम की शुरुआत भारत से राष्ट्रीय स्तर की पूर्व वालीबाल खिलाड़ी तथा एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने वाली पहली भारतीय दिव्यांग, अरुणिमा सिन्हा के प्रेरणादायक वीडियो प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती जस्सी फिलिप, रिहैब फाउण्डेशन रायगढ़ भी मौजूद रहीं। इसके अलावा अदाणी फाउंडेशन से श्री मुकेश सक्सेना तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर राधामाधव आश्रम संचालक, योगेश महाराज भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक दृष्टि से दिव्यांगजनों की सेवा के महत्व को समझाया।  

 

कार्यक्रम के दौरान मुकेश सक्सेना ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि "हमें दिव्यांगजनों के लिए लिए ठोस योजना बनाकर, प्रशिक्षण उपरांत उनकी आजीविका तक पहुंचने का विशेष प्रयास करना होगा।" इसके अतिरिक्त राज्य जिला स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए बनाई गई विभिन्न कमेटी के प्रमुख पदों पर स्थित तथा दिव्यांगों के उत्थान व सहयोग के लिए लगातार उत्कृष्ठ कार्य कर रही सुश्री जस्सी फिलिप ने दिव्यांगो के कानूनी हक व अधिकार, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, कानूनी प्रावधान आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। वहीँ कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगों ने किसी कारणवश शासकीय योजना से वंचित रहने या योजना का लाभ प्राप्त होने में आने वाली दिक्कतों के विषय में अपनी अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को विस्तार से समझा और अदाणी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। 

 

कार्यक्रम के अंत में दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु उत्कृष्ठ कार्य कर रहे संस्थाओं, व्यक्तियों, शिक्षकों और महिलाओं को शॉल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन की पूरी टीम का भरपूर योगदान रहा। गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा समय समय पर शिक्षा, स्वास्थ तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले दिनों ग्रामीण बच्चों के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा के सही मार्गदर्शन हेतु, निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारम्भ भी किया गया। जिससे पांच से अधिक गाँवों के छात्र छात्रा सीधे तौर लाभान्वित होंगे।


feature-top