देश में बीते 24 घंटों में 36 हजार मामले, 1.40 लाख पहुंचा मौत का आंकड़ा

feature-top

 देश में कोरोना वायरस के मामले अब स्थिर हो गए हैं। बीते 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना के 36 हजार नए मामले सामने आए। इस दौरान 482 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 96 लाख से ज्यादा हो गया है। हालांकि, इसमें से 91 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस बीच, देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1.40 लाख को पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 96 लाख 44 हजार 222 तक पहुंच चुका है। देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 91 लाख 792 है। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4 लाख 3 हजार 248 है। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1 लाख 40 हजार 182 हो गई है।


feature-top