- Home
- टॉप न्यूज़
- बंगाल में रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं प्रभावित
बंगाल में रेल रोको आंदोलन से ट्रेन सेवाएं प्रभावित
कोलकाता : उत्तरी बंगाल में डलखोला और अदिना इलाके में रविवार की सुबह ‘आदिवासी सेंगल अभियान पार्टी’ के प्रदर्शनकारियों के रेल पटरियों पर धरना देने से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक आंदोलन के कारण अप लाइन की 02550 आनंद विहार-गुवाहाटी स्पेशल , 05934 अमृतसर डिब्रूगढ़ स्पेशल, 02343 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल और 02377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया। इसी प्रकार डाउन लाइन की 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ स्पेशल और 03174 अगरतला-सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को भी अलग-अलग स्टेशनों पर नियंत्रित किया गया। इसके अलावा करीब 15 माल/पार्सल गाड़ियां भी विभिन्न स्टेशनों पर फंसी हुई है। रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इन स्टेशनों पर मौजूद हैं तथा स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS