कोरोना के खिलाफ जंग जीत रही दिल्ली, रिकवरी रेट पहली बार 94 प्रतिशत के पार

feature-top

दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी में बीते एक दिन में 73 हजार टेस्ट किए गए लेकिन 2706 नए केस मिले। इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 5,92,250 हो गया है। दिल्ली में बीते एक दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 21 अक्टूबर के बाद सबसे कम दर्ज की गई है। होम आइसोलेशन का आंकड़ा 23 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है।एक्टिव मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी से नीचे दर्ज की गई। वहीं रिकवरी रेट पहली बार 94 फीसदी के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9643 हो चुकी है। वहीं एक दिन में 4622 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 5,57,914 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 73,536 कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 67,40,712 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।


feature-top