दंतेवाड़ा : चपरासी ने जीता 1 करोड़, DREAM-11 में बनाई अपनी क्रिकेट टीम, रातों रात बदली किस्मत

feature-top
दंतेवाड़ा । कहते हैं ना किस्मत खुलते देर नही लगती या ईश्वर देता है तो छप्पर फाड़ के देता है यह कहावत बस्तर के सरकारी आश्रम में प्यून पर बिल्कुल ठीक बैठती है। मामूली से चपरासी की नौकरी करने वाले रमेश ठाकुर को 1 करोड़ रुपये मिले है, जी हां 1 करोड़, आम आदमी के लिए तो यह मुँह फ़टे रहने वाली बात हो गई ना..? दरअसल, रमेश ने DREAM-11 नाम का गेमिंग एप पर कुछ महीनों पहले डाऊनलोड किया और अपनी टीम बनाने लगा| हाल ही में हुए टी-20 मुकाबले में रमेश ने अपनी टीम उतारी और एक करोड़ रुपए का इनाम जीत लिया। इनकम टैक्स वगैरह की प्रक्रिया पूरी करते हुए 70 लाख रुपए की राशि DREAM-11 के खाते में आ चुकी है और अब उनके एसबीआई अकाउंट में लगातार पैसे आ रहे हैं, जिससे रमेश कुमार की जिंदगी में एक नई चमक आ चुकी है। रमेश कुमार ठाकुर कुआकोंडा के बालक आश्रम में नौकरी करता हैं और समेली में रहता हैं। वही, रमेश ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 50 हजार का कर्ज इनपर था, जिसे वह अदा कर चुका हैं। अब आने वाले दिनों में कार खरीदेंगे, जिससे अपने बालोद स्थित घर आ जा सकेंगे और परिवार के लोगों की भी आर्थिक मदद करने की सोच रहे हैं।
feature-top