गीदम : एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालकर धोखाधडी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

feature-top
गीदम । एटीएम से पैसे निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एटीएम की अदला-बदली कर पीड़ित के खाते से 65,500 रुपये पार कर दिया। जानिये पूरा मामला – रधुनाथ नाग निवासी बंजारा पारा गीदम, जिला दंतेवाड़ा ने अपने नाती प्रेम कुमार को अपना ए.टी.एम. कार्ड देकर 5000/- रूपये निकालने गीदम भेजा था। प्रेम कुमार को ए.टी.एम. मशीन से पैसा निकालने में परेशानी होने पर पास खडे़ एक अज्ञात व्यक्ति की सहायता लेते हुए उसे अपना एटीएम कार्ड देकर पाॅसवर्ड बताकर 5000/- रूपये निकालने बोला, जिससे अज्ञात व्यक्ति ने 5000/-रूपये निकाल कर प्रेम कुमार को दिया और चालाकी पूर्वक उसके एटीएम के स्थान पर दुसरा फर्जी ए.टी.एम. कार्ड दे दिया। उसके बाद आरोपी द्वारा दिनांक 02.07.2019 को ही 35000/-रूपये ए.टी.एम. से नगद निकाल लिया गया और 30500/-रूपये अन्य बैंक खाता में एटीएम टू एटीएम ट्रांसफर कर कुल 65,500/-रूपये की धोखाघडी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी होने पर प्रार्थी द्वारा घटना के एक माह बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अप.क्र. 80/2019 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संबंधित आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम को रवाना किया गया। आरोपी का पता तलाश कर ओडिसा राज्य के मलकानगीरी से आरोपी प्रदीप सरकार पिता विरेन्द्र सरकार को दिनांक 08.12.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
feature-top