बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष बोले - हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे

feature-top

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई राजनीतिक जंग अब जुबानी दंगल में बदलती दिख रही है। बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी आक्रामक है और टीएमसी पर हमला बोल रही है। विवाद के बीच बंगाल बीजेपी के नेता सायंतन बसु ने टीएमसी पर निशाना साधने के लिए फिल्म शोले के डायलॉग का सहारा लिया और कहा कि अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे।

 सायंतन बसु ने कहा कि कल रात टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास पर जो कालिख पोती गई,वो सिर्फ एक शुरुआत है। सायंतन बसु बंगाल बीजेपी में महासचिव पद पर हैं।

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया पोस्टर

उनके अलावा भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का एक पोस्टर सामने आया है,जिसमें वो ‘बदले’ की बात कर रहे हैं। बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बदला होबे, बदलाव होबे. यानी हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे।

आपको बता दें कि ये नारा ममता बनर्जी के पुराने नारे से मिलता जुलता है जिसमें उन्होंने बदला नहीं, बदलाव चाहिए की बात की थी।

बंगाल में चुनाव से काफी वक्त पहले से ही राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है। बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता कई बार आपस में लड़ चुके हैं, दोनों ही पार्टियों का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है। और इस बीच चुनावी दंगल को लेकर तकरार बनी हुई है।

गौरतलब है कि बीते दिन बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा जब डायमंड हार्बर जा रहे थे, तब उनके काफिले पर पत्थरों से हमला किया गया। बीजेपी का कहना है कि इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को चोट भी आई है।इसी के बाद से ही बीजेपी की ओर से टीएमसी पर हमला तेज किया गया है।

बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले के बाद दिल्ली से कोलकाता तक राजनीतिक गर्मी बढ़ गई। दिल्ली में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के आवास और बंग भवन के सामने प्रदर्शन हुआ, कुछ प्रदर्शनकारियों ने घर की दीवारों पर कालिख पोत दी।


feature-top