- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- नड्डा मामले में बंगाल पुलिस का एक्शन, अबतक 3 FIR, सात गिरफ्तार
नड्डा मामले में बंगाल पुलिस का एक्शन, अबतक 3 FIR, सात गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की घटना पर अब एक्शन हुआ है। बंगाल पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं।जबकि सात लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं।
बंगाल पुलिस ने पत्थरबाजी के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक FIR बीजेपी नेता राकेश सिंह के खिलाफ दर्ज की है। जिनपर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है।
बंगाल पुलिस के मुताबिक, जेपी नड्डा के काफिले को Z सुरक्षा के अलावा बंगाल पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई थी। जेपी नड्डा के काफिले के रास्ते और कार्यक्रम की जगह पर 4 एडिशनल SP,8 डिप्टी कप, 8 इंस्पेक्टर, 30 अफसर, 40 RAF, 145 कॉन्स्टेबल, 350 CV तैनात किए गए थे।
आपको बता दें कि जिस वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया।इस दौरान जेपी नड्डा तो सुरक्षित रहे। लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई।
इस पूरे मामले को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। राज्यपाल का कहना है कि बंगाल में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है, ममता सरकार को संविधान का पालन करना चाहिए।
बीजेपी के आक्रामक रुख के बाद ममता बनर्जी ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को नौटंकी करार दिया और कहा कि जब जेड सुरक्षा है, तो फिर कोई कैसे इस तरह अटैक कर सकता है। ममता के दावों से इतर राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस की लापरवाही के संकेत दिये।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS