आज बादल, कल बारिश, परसो से ठंड

feature-top
मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार को राज्य के दक्षिण और उत्तरी हिस्से में बादल छाएंगे ।मध्य छत्तीसगढ़ में भी कहीं-कहीं पर इसका असर रहेगा। मंगलवार को कहीं-कहीं पर बारिश होगी। गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।16 दिसंबर से ठंड शुरू होगी। दक्षिण- पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात है। दक्षिण अरब सागर केंद्र तथा आसपास एक ऊपरी हवा में चक्रवात है। यहां से एक द्रोणिका बनी है, जो दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश तक है। यह द्रोणिका पूर्व-केंद्र अरब सागर और दक्षिण गुजरात से होकर गुजर रही है। इस वजह से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी मध्य भारत की ओर पहुंच रही है।
feature-top