रेत अवैध परिवहन करते दो हाईवा जप्त

feature-top

उत्तर बस्तर कांकेर ,; कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज निरीक्षक भरतलाल बंजारे द्वारा गत दिवस चारामा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा दो हाईवा वाहन क्रमांक सीजी-07 ए.डब्ल्यू. 2407 तथा हाईवा क्रमांक सीजी-08 ए.एन, 3651 को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक ने बताया कि वाहन मालिकों के विरूद्ध गौण खनिज नियम 2015 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) 1957 की धारा-23 (क) एवं 21(क) के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए थाना चारामा में उपरोक्त वाहनों को सुपुर्दगी में रखा गया है तथा नियमानुसार अर्थदण्ड आरोपित करते हुए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज सोमवार को भी खनिज निरीक्षक द्वारा ग्राम चवेला (तुड़गे) में स्वीकृत अस्थाई रेत भण्डारण क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा अनियमितता के संबंध में नोटिस जारी किया गया है।


feature-top