मूलभूत ज़रूरतों की आपूर्ति न होने के कारण छत्तीसगढ़ के पटवारी हड़ताल पर

feature-top

राज्य के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सरकार 2 साल पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है, लेकिन रोजगार सहायक और कई संगठनों के साथ पटवारी, सरकार के विरुद्ध धरने प्रदर्शन पर हैं।

राजधानी रायपुर सहित हर जिले से पटवारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। काम में तकनीकी कठिनाइयों से परेशान हो कर पटवारियों ने विरोध प्रदर्शन की राह पकड़ी है। जशपुर, सुरगुजा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, कोंडागांव और दुर्ग के पटवारियों ने कार्यालय बंद कर दिया है। सभी बड़े जिलों के पटवारी इस विरोध में समर्थित हो कर शामिल हो रहे हैं।

जैसा की पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी वर्मा ने साझा किया है, किसी भी पटवारी को लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर की सुविधा नहीं दी है। वहीँ विभाग सभी कार्यों को डिजिटल रुख देने पर जोर दे रहा है। ऐसे में काम करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन शिकायतों को लेकर कई बार राजस्व मंत्री और विभाग के बड़े अफसरों तक को सूचित किया जा चुका है। इन दिक्कतों के अतिरिक्त, और भी कई ज़रूरी मांगें भी की गई हैं, जिनमे पदोन्नति, बगैर जांच के ऍफ़आईआर न स्वीकार किया जाना, एवं खर्च हेतु राशि आवंटित की जाए.


feature-top