महापौर ने पुनः किया अनुरोध, आसपास है गंदगी तो तुरंत स्वच्छता हेल्प लाईन नंबर पर करें शिकायत

feature-top

रायपुर : राजधानी शहर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर की ओर से रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो के समस्त रहवासियों से एक बार पुनः अनुरोध किया है कि वे नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन नंबर 9301953294 पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रोड सफाई, नाली सफाई, कचरा संग्रहण, मृत जानवर, घर-घर से कचरा संग्रहण को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते है। नागरिक हेल्प लाईन नंबर में एंटी लार्वा एवं फागिंग की जरूरत हेतु भी संपर्क कर सकते है। महापौर ने आव्हान किया है कि सभी नागरिक जागरूकता से महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन नंबर 930195324 का उपयोग कर राजधानी रायपुर को स्वच्छ शहर बनाने में अपना सहयोग देकर सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाने का कष्ट करें। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि वे नगर निगम मुख्यालय के महापौर कार्यालयीन कक्ष के पीछे स्थित महापौर स्वच्छता हेल्प लाईन नंबर से संबंधित कक्ष में जाकर नियमित रूप से नागरिको की शिकायते स्वतः सुनते है एवं संज्ञान में लेकर संबंधित जोन अधिकारियों को वहां से निर्देषित कर तय समय सीमा में जनषिकायत निराकरण कर इस संबंध में निराकरण की जानकारी लोगो को देकर उनसे फीडबैक प्राप्त करते है। यह कार्य सतत निरंतर प्रक्रिया के तहत नगर निगम रायपुर के माध्यम से किया जा रहा है। महापौर ने समस्त राजधानी वासियों से जागरूकता के साथ रायपुर को स्वच्छ राजधानी शहर बनाने में सहयोग देने का अनुरोध किया है।


feature-top