शादी करने जा रहीं टीवी क्वीन एकता कपूर?

feature-top

टीवी क्वीन एकता कपूर हमेशा शोज और फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी निजी जिंदगी कभी भी ज्यादा सुर्खियों में आती नहीं दिखती है।लेकिन अब ये ट्रेंड टूटता दिख रहा है. कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एकता कपूर जल्द ही शादी करने जा रही हैं। वे अपने करीबी दोस्त तनवीर बुकवाला से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बारे में अभी तक एकता की तरफ से कुछ नहीं बताया गया है।लेकिन जिस अंदाज में एकता ने तनवीर संग फोटोज शेयर की हैं, वो देख फैन्स अब यहीं कह रहे हैं कि एकता शादी करने जा रही हैं। तनवीर संग फोटो शेयर करते हुए एकता ने भी खास कैप्शन लिखा है। वे कहती हैं - हम बहुत जल्द वहां, मैं आप सभी को जल्द बताऊंगी ।


feature-top