अपडेट - पंडरी कपड़ा मार्केट में भीषण आग, लाखों का माल राख़

feature-top

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में भीषण आगजनी हुई है। गुरुवार दोपहर पंडरी कपड़ा मार्केट के गुरु नानक साड़ी में यह आगजनी की घटना हुई है।

 स्थित गुरु नानक साड़ी में गुरुवार की दोपहर 3 के आस पास अचानक ही आग की लपटे सामने आई। जिसके बाद देखते ही देखते पूरी दूकान में आग फ़ैल गई।इस आगजनी में लाखों रुपए की साड़ियां और कपडे जलकर राख हो गए है।

इसके आलावा दूकान के फ़र्नीचर समेत अन्य सामान भी आग की लपटों में आ कर राख हो गए है। राहत की बात ये रही की इस आगजनी की घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बड़ी मशक्कत के बाद फ़ायर फाइटर्स में इस आग पर काबू पाया है।

इधर पंडरी कपड़ा मार्केट में हुई इस आगजनी की घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। घंटों की मशक्कत के बाद इस आगजनी में फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आग क्यों लगी और किस तरह फैली ? इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। शुरुआती दौर पर यह आगजनी की घटना शॉर्ट सर्किट होने की वजह से होना बताया जा रहा है।

आसपास के दुकानदारों ने निकाला अपना सामान

आग लगने के बाद नेशनल टेक्सटाइल दुकान के आसपास मौजूद दुकानदारों ने एहतियातन दुकान से सामान बाहर निकाल लिया। हालांकि किसी और दूसरे दुकान में आग के फैलने की कोई सूचना नहीं है। साथ ही मार्केट में मौजूद किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है।


feature-top