कोरोना के नए स्ट्रेन पर AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बोले- देश में अब तक कोई केस नहीं

feature-top
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के नए म्युटेशन को ऑब्जर्व किया है। उन्होंने ये देखा है कि कोरोना का ये जो नया म्युटेशन हुआ है। जो लंदन और साउथ ब्रिटेन में पाया गया है,उन्होंने ये ऑब्जर्व किया है जहां भी ये म्युटेशन हुआ है वहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। तो उनका इससे ये नतीजा निकला है कि ये ज्यादा तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है। कोरोना का नया स्ट्रेन पहले वायरस की अपेक्षा काफी तेजी से फैलने की क्षमता वाला है। इसी वजह से सभी देश सतर्क हो गए हैं। भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन से आने - जाने वाली उड़ानों को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बीच इस वायरस को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने मिडिया से बातचीत की।
feature-top