किसान आंदोलन पर शाहीन बाग़ की तरह पेश आ रही मोदी सरकार- कांग्रेस

सूट- बूट वाले फकीर की आँखें कब खुलेंगी?- रणदीप सिंह सुरजेवाला

feature-top

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मोदी सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों के प्रदर्शन को जानबूझकर बदनाम करने करने का आरोप लगाया है। सिंघवी ने कहा कि सरकार किसानों के प्रदर्शन को शाहीन बाग़ की तरह ट्रीट कर रही है। अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा है, शाहीन बाग़ और किसानों के आंदोलन में कुछ चीज़ें एक सी हैं। जब प्रदर्शनकारी मौजूद नहीं हैं या वे वहां से निकलने का रास्ता दे रहे हैं तब भी एक ख़ास सड़क को बंद करके रखा गया है। चिल्ला बॉर्डर को बंद करने का कोई मतलब नहीं है। क्या किसानों के आंदोलन को जानबूझकर बदनाम करने की यह साज़िश है? उधर कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। रणदीप ने अपने ट्वीट में लिखा है। 'सूट- बूट वाले फकीर की आँखें कब खुलेंगी? मोदी जी, आप इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। आपकी सरकार के हाथ अन्नदाताओं के ख़ून से सने हैं. ज़रा भी नैतिकता बची है तो तीनों काले क़ानून वापस लीजिए।


feature-top