DDC रिजल्ट- सबसे आगे निकला गुपकार गुट, 70 से ज्यादा सीटें जीतकर BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी

feature-top
डीडीसी चुनाव में कश्मीर घाटी के चुनिंदा नतीजों ने बीजेपी को मुस्कुराने का मौका दे दिया है।मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। ये सीट हैं श्रीनगर की खोनमोह- 2, यहां से बीजेपी के एजाज हुसैन जीते हैं। बांदीपोरा में एजाज अहमद खान ने जीत हासिल की है जबकि पुलवामा के काकपोरा से मिन्हा लतीफ को जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद के नतीजे आ गए हैं।नतीजों में सात पार्टियों का गुपकार गठबंधन सबसे बड़ा दल बना है। जबकि बीजेपी सबसे बनी पार्टी बनी है। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं। गुपकार सात पार्टियों का गठबंधन है, इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी,पीपल्स कॉन्फ़्रेंस, CPI-- PIM,अवामी नेशनल कॉन्फ़्रेंस और जम्मू और कश्मीर पीपल्स मूवमेंट शामिल हैं। बीजेपी को 75 सीटों पर कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस 25 सीटें जीतकर तीसरें नंबर पर है तो यहां निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती है।
feature-top