छत्तीसगढ़ में कोरोना - प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ, रायपुर के 178 समेत 1380 नए केस, 13 मौतें

feature-top
प्रदेश में अब ढाई लाख काेराेना संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 37 प्रतिशत से अधिक यानी 92 हजार से ज्यादा अस्पताल में ठीक हुए, जबकि 63 फीसदी से अधिक यानी लगभग 1.58 लाख ने घर पर रहकर अपना इलाज करवाया। इस बीच प्रदेश में मंगलवार को 1380 केस मिले हैं। जिसमें रायपुर जिले के 178 संक्रमित शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 13 मौतें हुई हैं। राज्य में पहला केस मिलने के बाद पहली बार 31 मार्च को एक साथ दो मरीज स्वस्थ हुए । उसके बाद 29 मई को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सौ के पार हुई। 17 जून को एक हजार, फिर 15 अगस्त को 10 हजार, 22 सितंबर को पचास हजार, 6 अक्टूबर को एक लाख 26 अक्टूबर को डेढ़ लाख और 23 नवंबर को दो लाख मरीज स्वस्थ हुए। अब ढ़ाई लाख मरीजों के स्वस्थ हाेने का आंकड़ा रिकार्ड में दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसे राहत भरा मान रहे हैं क्योंकि इसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है।मंगलवार को एक्टिव मरीजों का प्रतिशत गिरकर छह पर आ गया।
feature-top