उमर है 55 की-मैंने प्यार किया

लेखक: संजय दुबे

feature-top
आज एक ऐसे कलाकार का जन्मदिन है जिसे आप धर्मेंद्र युग की कड़ी मान सकते है। शरीर सौष्ठव के पहले नायक के रूप में कसरती शरीर वाले नायक धर्मेंद्र थे जिन्होंने फूल औऱ पत्थर फिल्म में शर्ट उतार कर ही मेन बने थे। धर्मेंद्र के बाद एक ही नायक ऐसा रहा जिसने शर्ट उतारने का काम लगभग हर फिल्म में किया लोग उसे सल्लू मियां भी कहते है, भाईजान भी कहते है भाई भी कहते है।प्रेम उनका फिल्मी नाम है। 14 फिल्मो में वे इस नाम से अभिनय किये है क्योंकि उनकी पहली फिल्म "मैंने प्यार किया" में सलमान प्रेम बने थे। भारतीय दर्शकों ने शरीर शौष्ठव के नाम पर हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टालिन को ही ब्रांड माना था लेकिन अगर ये कहा जाए कि भारतीय युवा जिम की ओर दौड़ा है तो कही न कही सलमान खान की फिटनेस ही प्रेरणा थी।आप भारत के किसी भी जिम में चले जाइये आपको ये "प्रेम" मिलेगा। प्रेम, अपने फिल्मी जीवन के इंटरवल के पहले तक "मैंने प्यार किया" से लेकर हम साथ साथ है" तक प्यार करते रहे बाद में वे धर्मेंद्र नुस्खा आजमाए। भारतीय दर्शको को ऐसा चरित्र हमेशा पसंद आया जो बुराई को नये तरीके से खत्म करता हो। सलमान ये बात समझ गए थे कि देश का दर्शक उम्रदराज नायक के प्रेम को नहीं झेल सकता है इस कारण वे दबंग बन गए। मार पीट विशेषज्ञ बिना रोबोटिक बॉडी के। उनके इस मार में दीगर नायकों के समान आर्टिफिशियल मारपीट नही दिखती है बल्कि नेचुरल लगता है। बॉडीगार्ड देख लीजिए मजा आ जायेगा। वांटेड,बजरंगी भाई जान,गर्व,किक,दबंग,उनकी वे फिल्में है जिसमे वे 100 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर चुके है। मतलब 100 फिसदी मुनाफा। आज प्रेम,राधे, बजरंगी ,के नाम से दर्शको के बीच सल्लू भाई जगह बनाये हुए है उम्र 55 की हो गयी है लेकिन दिल अभी भी सल्लू मियां ही है। बधाई हो भाई जान.
feature-top