ग्रामीण और आम नागरिकों ने छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्ष के काम-काज को सराहा

feature-top

कवर्धा :छत्तीसगढ़ में नई सरकार के सफलता पूर्वक दो वर्ष पूरा होने पर उनकी उपलब्धिंयां को जनता तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर तथा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले के सभी विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय फोटो सह विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। बोड़ला में आज रविवार को विकासखण्ड स्तर पर एक दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई गई। राज्य सरकार के उपलब्धियों पर आधारित इस फोटो प्रदर्शनी को खूब पसंद किया जा रहा है। फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए अमर सिंह वर्मा, दीपक मगरे, मंशाराम, चंद्रप्रकाश, नरेश निर्मलकर आदि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए बहुत अच्छा काम कर रही है। कलेक्टर के निर्देश पर विकासखण्ड स्तर पर लगने वाली फोटो प्रर्दशनी के लिए तिथियों निर्धारित कर दी गई है। सप्ताहिक हाट-बाजार दिवसों को ध्यान में रखते हुए विकासखण्ड मुख्यालय पंडरिया में 28 दिसम्बर और सहसपुर लोहारा में 29 दिसम्बर को एक दिवसीय फोटो सह विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री भपूश बघेल के नेतृत्व में वर्ष में हुए सभी बडे उल्लेखनीय कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वय से आम नागरिकों के जीवन में आ रहे बदलाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के बीच पहुचाई जा रही है। फ़ोटो प्रदर्शनी में सहायक जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना, विभाग के कर्मचारी राम सिंह बघेल, पूणेंद्र चौधरी द्वारा राज्य सरकार के उपलब्धियों के प्रचार सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया गया। फोटो प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, 2500 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित आकर्षक फोटो को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जिले स्तर पर हुए उल्लेखीन कार्यों को भी समाहित किए गए है। 


feature-top